अलीगढ़
। बन्नादेवी थाने के पास जीटी रोड पर बुधवार रात को ई-रिक्शा से अपने रिश्तेदार के घर जा रही एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने पर्स लूट लिया। इसमें एक लाख रुपये नकद व लाखों रुपये के आभूषण रखे थे। महिला एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थीं। आरोपियों की तलाश में पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। 

दिल्ली के शाहीन बाग निवासी शगुफ्ता ने बताया कि सराय सुल्तानी स्थित उनकी रिश्तेदारी में दो दिन बाद शादी है। इसके लिए वह आभूषण व नकदी लेकर आई थीं। सारसौल से सराय सुल्तानी जाने के लिए ई-रिक्शा में बैठी। साथ में परिवार के अन्य लोग भी थे। 

जीटी रोड स्थित नुमाइश मैदान के पास पीछे से आए बाइक सवारों ने पर्स झपट लिया। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही बदमाश फरार हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद थाने जाकर सूचना दी गई। 

इंस्पेक्टर देवेंद्र त्यागी ने मौके पर पहुंचकर कैमरे खंगाले। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। नुमाइश मैदान व आसपास लगे कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।