Latest News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Aligarh, हजियापुर की महिला बनी अलीगढ़ डिपो की पहली महिला चालक



तहसील खैर के कस्बा जट्टारी के पास गांव हजियापुर की रहने वाली महिला सोनू मलान बनी अलीगढ़ डिपो की पहली महिला चालक। इस समय अलीगढ़ से नोएडा वाली बस की परिचालक के पद पर है।

कानपुर से किया प्रशिक्षण

पिछले दिनों सरकार द्वारा रोडवेज में महिला चालक के लिए नियुक्ति निकाली तब सोनू मलान ने आवेदन कर दिया था। आवेदन चुनाव प्रक्रिया के बाद सोनू मलान को प्रशिक्षण के लिए कानपुर भेजा गया, जहां सोनू मलान ने 16 माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया अब एक माह का प्रशिक्षण बाकी है। जब प्रशिक्षण का समय जो 17 माह का है पूरा हो जाएगा सोनू मलान चालक के रूप में रोडवेज में काम करने लगेंगी। अभी सोनू मलान अलीगढ़ से नोएडा जाने वाली बस की परिचालक हैं।

घर से हुई थी शुरुआत

जट्टारी के पास हजियापुर गांव की रहने वाले और दिल्ली में कार्यरत अध्यापक विजेंद्र सिंह और बाला देवी की चौथी पुत्री सोनू मलान हैं। सोनू मलान की तीन बड़ी बहन और एक भाई है। एक पत्रकार से बात करने पर सोनू मलान बताती हैं कि उन्होंने अपने चाचा और भाई से ट्रैक्टर चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया, वहीं से ड्राइविंग सीखी थी। बाद में सोनू मलान ने हैवी लाइसेंस बनवाया।

सरकार को दिया धन्यवाद 

एक पत्रकार से बात करने पर सोनू बताती हैं कि बहुत सी जगह महिलाएं जहाज चला रही हैं, दिल्ली में बस भी चला रहीं है। जब सुबह हम अलीगढ़ से नोएडा जाते है तो जब लेडीज को पता चलता है की महिला बस चला रही है तो वह बड़ी खुश होती है। सरकार को भी धन्यवाद करते हैं क्योंकि नारी शक्ति पर योगी सरकार जोर दे रही है। मोदी जी बोलते हैं बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ। महिलाओं के लिए कहा की जिस पोजिशन पर मैं हूं, मेरे को देखकर महिलाएं आएं और अपना नाम रोशन करें।