बिहार के बेवाक यूट्यूबर मनीष कश्यप 9 माह बाद जेल से शनिवार को हुए रिहा। फूल मालाएं पहनाकर किया उनके प्रशंसकों ने स्वागत।
टकटकी लगाए प्रशंसकों ने किया स्वागत
9 माह बाद रिहा हुए मनीष कश्यप का इन्तज़ार कर रहे प्रशंसक सुबह से ही जेल के बाहर टकटकी लगाए बैठे थे। जेल के बाहर इंतज़ार कर रहे उनके हजारों की तादात में उमड़े प्रशंसकों में युवा, बुजुर्ग एवं महिलाएं भी मौजूद थी। मनीष कश्यप करीब दिन के 12:00 बजे बेउर जेल से रिहा हुए।
बिहार की राजनीति पर बोले मनीष कश्यप
बिहार की राजनीति पर मनीष कश्यप ने पत्रकारों से कहा, मैं लोगों के बीच पत्रकारिता करता हूं, आगे भी पत्रकारिता करूंगा। जो नेता बिहार को बदलना चाहते हैं मैं उनके साथ हूं। जैसे दशरथ मांझी ने पहाड़ को तोड़कर रास्ता बनाया था, वैसे ही भ्रष्टाचाररूपी पहाड़ को तोड़ देंगे।
पटना हाईकोर्ट ने दी जमानत
फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोप में पुलिस ने किया था गिरफ्तार। आईपीसी और आईटी अधिनियम की कई धाराओं के तहत मनीष कश्यप पर कार्यवाही की गई थी। मनीष कश्यप को पटना हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है।